हापुड़ के सात परीक्षा केंद्रों पर लगाए खराब गुणवत्ता के डीवीआर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के 12 जिलों में 153 बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर खराब गुणवत्ता के डीवीआर लगा दिए गए हैं। ऐसे सभी परीक्षा केंद्रों को चिह्नित कर क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी किए गए हैं। यूपी बोर्ड की वर्ष-2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं की आनलाइन मानीटरिंग के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र द्वारा उनके केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे/डीवीआर के बारे में जानकारी मांगी गई थी। मेरठ समेत 12 जिलों के करीब 153 परीक्षा केंद्रों पर खराब गुणवत्ता तथा अप्रचलित ब्रांड वाले डीवीआर लगाए गए हैं। इस कारण वे परिषद कार्यालय, प्रयागराज में स्थापित कंट्रोल रूम से लिंक नहीं हो पा रहे हैं। इनमें आगरा 20, फिरोजाबाद 13, मैनपुरी आठ, मथुरा 16, अलीगढ़ 24, कासगंज नौ, बुलंदशहर 18, गाजियाबाद पांच, गौतमबुद्धनगर 10, मेरठ 10, हापुड़ सात और मुज़फ्फरनगर के 13 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर