हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी जिसे पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोगों से घरों पर रहकर दीप जलाने की अपील की जा रही है।
सोमवार से घर -घर अक्षत निमंत्रण पहुंचना शुरू हो गया है। हापुड़ में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सूचना व अक्षत निमंत्रण देने के लिए संघ और बजरंग दल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए अलग-अलग टोलियां बनाकर लोगों के घरों तक अक्षत निमंत्रण बांटना शुरू कर दिया है। अक्षत निमंत्रण में पूजित अक्षत, प्रभु राम का चित्र और पत्रक दिए जा रहे हैं जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या-क्या करें? इस बात की भी जानकारी भी पत्रक में दी गई है। बजरंग दल हापुड़ के जिला सह-संयोजक ऋतिक त्यागी ने बताया कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457