हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की देवलोक कॉलोनी निवासी एक महिला ने बीती रात जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। नवविवाहिता एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई है।
हापुड़ की देवलोक कॉलोनी निवासी पूजा कश्यप पुत्री राम सिंह कश्यप की शादी इस वर्ष 27 जून को हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी आकाश कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप के साथ हुई थी। शनिवार को महिला अपने मायके देवलोक कॉलोनी आ गई और उसने जहर खा लिया। पूजा को अचेत अवस्था में देख उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवविवाहिता एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों को बताया है। महिला का कहना है कि उसके पति के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। सुसाइड नोट के अनुसार नवविवाहिता ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों तथा पति की कथित प्रेमिका को बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट समेत अन्य चीजों व सबूतों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच चल रही है।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116