- सांसद राजेंद्र अग्रवाल पहुंचे जिलाधिकारी अदिति सिंह से मिलने।
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ व पिलखुवा में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण बफर जोन इलाकों में बंद पड़ी दुकानें व बाजार खुलवाने के लिए राजनीतिक दलों, व्यापारिक नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लगी है और यह मामला जिले की मुखिया से लेकर लखनऊ दरबार तक पहुंच चुका है।
भूतपूर्व सांसद डां. रमेश तोमर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर पिलखुवा के बाजार खुलवाने की मांग कर चुके हैं। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी अदिति सिंह से भेंटकर हापुड़ के मुख्य बाजारों को राहत देने की मांग कर चुके हैं। व्यापारियों, नेताओं में कोई विधायक विजयपाल आढ़ती से तो कोई ट्विटर के माध्यम से जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से मांग कर रहा है। (ehapurnews.com)

कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल भी कब पीछे रहने वाले थे। वे भी जिलाधिकारी के दरबार में दस्तक देकर बाजार खुलवाने की मांग करने लगे। सभी नेताओं की एक ही मांग है कि जनपद हापुड़ के बफर जोन में दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। (ehapurnews.com)

बता दें कि हापुड़ के नोडल अधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक (फायर) विजय प्रकाश ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में दौरे के वक्त व्यापारिक गतिविधियां देखकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे।
हापुड़ व पिलखुवा के बफर जोन इलाकों में चोरी-छिपे दिन-रात पुलिस की मिलीभगत से व्यापारिक गतिविधियां खूब चल रही हैं और सामान महंगा बेचा जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106




























