
दिवाली पर पुलिस का तोहफा, 42 लाख के 155 खोए हुए मोबाइल लौटाए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सर्विलांस टीम द्वारा लोगों के खोए हुए 155 मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम द्वारा बरामद कर मोबाइल मालिकों को लौटाया गया। इसके बाद उन सभी के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। बरामद किए गए 155 मोबाइल फोन की कीमत करीब 42 लाख रुपए बताई गई है।
आपको बता दें कि जिन लोगों के मोबाइल फोन खो गए थे या गुम हो गए थे। उन्होंने क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी शिकायत को दर्ज कराया था। शिकायत प्राप्त होने के बाद सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुट गई और अथक प्रयास के बाद विभिन्न राज्यों व जनपदों से सर्विलांस टीम ने 155 मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता हासिल की है। जब 155 मोबाइल फोन बरामद कर बुधवार को उनके स्वामियों को सोपा गया तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। दीपावली के पर्व पर पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को लोगों को वापस लौटा दिया जिसके बाद उन सभी ने पुलिस का आभार जताते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास कर लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए 155 मोबाइल फोन की कीमत करीब 42 लाख रुपए बताई गई है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

























