कार्यशाला में पुलिस वालों को दी नये कानूनो की जानकारी
हापुड सीमन (ehapurnews.com):तीन नवीन अधिनियमों “Bhartiya Nagrik Suraksha Sanhita (BNSS), Bhartiya Sakhya Adhiniyam (BSA), Bhartiya Nyaya Sanhita (BNS); Investigation and Forensic Probe के सफल क्रियान्वयन हेतु डा0 राजेन्द्र सिंह उपनिदेशक (विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाडी गाजियाबाद) द्वारा रविवार को पुलिस कार्यालय सभागार में कार्यशाला आयोजित कर पुलिसकर्मियों को संशोधित अधिनियमों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देकर साक्ष्य संकलन व विवेचना सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता लेकर आए हैं दिवाली स्पेशल ऑफर, आसान किस्तों पर सामान उपलब्ध: 9897333733