पुलिस वालों ने ली ट्रैफिक रूल के पालन की शपथ
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिन पुलिस वालों ने ट्रैफिक रूल के पालन करने की शपथ ली।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सड़क सुरक्षा माह अभियान के अन्तर्गत पुलिस कार्यालय के प्रांगण में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।साथ ही पुलिस ने संकल्प लिया कि वे अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।ट्रैफिक रूल के पालन से ही सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकता है।