हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगातट पर लगने वाले गढ़-गंगा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का दायित्व संभालने के लिए पुलिस कर्मियों ने मेलास्थल पर पहुंच कर पुलिस में आमद करा कर ड्यूटी संभाल ली है और एक दो दिन में 4200 पुलिस कर्मी मेले में पहुंच जाएंगे। गढ़-गंगा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी तैनात।ट
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में करीब 4200 पुलिस कर्मी मेले में पहुंचना शुरु हो गए हैं जिनमें दो अपर पुलिस अधीक्षक, 24 उपाधीक्षक, 50 इंस्पैक्टर, 390 दरोगा, 500 मुख्य आरक्षी, 2500 आरक्षी है। इसके अतिरिक्त तीन कम्पनी पीएसी, दो कम्पनी फ्लड, पांच टीम एनडीआरएफ की तैनात रहेगी। वाच टावर व ड्रोन कैमरे से भी मेले पर निगरानी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि गंगा मेला में यदि किसी ने उपद्रव का प्रयास किया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मेला स्थल पर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जाएगी।
जूतों पर 40% तक की छूट: 8909980038
