पुलिस ने हापुड़ में पैदल गश्त कर अतिक्रमणकारियों को चेताया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर रोजाना नगर में पैदल गश्त कर निकाय चुनाव के लिए मतदान केंद्रों व मतदान बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। ट्रैफिक रुल का उल्लंघन करने वालों को चेताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, उपजिला मैजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, शहर कोतवाल संजय पांडे तथा पुलिस बल मंगलवार की शाम को अतरपुरा चौपला पर एकत्र हुए और नगर के प्रमुख मार्गों से पैदल मार्च किया।
पुलिस दल ने गोल मार्किंट में छज्जुमल की धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया कि छज्जुमल की धर्मशाला, मतदान केंद्र पर पूरी तरह सफाई की जाए। भ्रमण के दौरान पुलिस बल ने अतिक्रमणकारियों को भी चेताया कि वे सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण न करें।