पुलिस ने निकाली शराबी की हैंकड़ी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव शेखपुर में एक शराब के ठेके पर तोड़फोड़ करने व हुड़दंग काटने वाले की पुलिस ने हैंकड़ी निकाल दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि शराब के ठेके पर एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में हैंकड़ी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी को धर दबोचा।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
