कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव, यह है मामला

0
625








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने कब्र खोदकर सोमवार को एक शव निकाला। कब्र खोद कर निकाले गए शव में से काफी ज्यादा बदबू आ रही थी। बेटे की हत्या का आरोप लगाकर महिला ने रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद हाफिजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सोमवार को शव को बाहर निकाला।

आपको बता दें कि 11 जनवरी 2024 को शाहरुख पुत्र नसीमुद्दीन की हत्या कर शव को गांव मोड़ी कला में दफना दिया गया था। मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया था। मृतक शाहरुख की मां नाजरीन का आरोप है कि उसके रिश्तेदारों ने ही शाहरुख की हत्या की है। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शहाबुद्दीन पुत्र बाबू निवासी गांव चिड़ावक थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर के खिलाफ 20 मार्च 2024 को मुकदमा दर्ज किया। इसके पश्चात अपराध शाखा हापुड़ में तैनात निरीक्षक मोहन सिंह द्वारा विवेचना की जा रही है। मामले की जांच के लिए शव को कब्र खोदकर निकाला गया। इस दौरान उपजिला मजिस्ट्रेट धौलाना की उपस्थिति में मृतक का शव निकाला गया। हाफिजपुर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आसिफ पुत्र नसीमुद्दीन और कासिफ उर्फ कासिम पुत्र नजीमुद्दीन और ग्राम प्रधान पति ने मृतक की शिनाख्त शाहरुख के रूप में की है।

महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011