ओवरहाइट कांवड़ के पुलिस ने दो कॉलम उतरवाए
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने ओवरहाइट कांवड़ के दो कॉलम उतरवाए जिससे कोई हादसा ना हो। साथ ही हिदायत दी कि कांवड़ को तय मानक के अनुसार ही लेकर चलें वरना हादसा हो सकता है जिससे जान भी जा सकती है।
कुछ लोग कांवड़ यात्रा के दौरान ओवर हाइट कांवड़ तथा तय डेसिमल से अधिक आवाज में ध्वनि यंत्र बजाते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती और हादसे का खतरा भी मंडराता रहता है। ऐसे में पुलिस ने शासन के निर्देश पर अभियान चलाया हुआ है। थाना देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात गांव असौड़ा से 10 फीट से ऊंचा एक कांवड़ हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहा था जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो कॉलम उतरवाए। साथ ही हिदायत दी कि इस तरह की हरकत ना करें वरना हादसा हो सकता है।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
