चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ को पुलिस ने छोड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का सर्राफ बाजार अन्य प्रांतों तथा अन्य जनपदों की पुलिस के लिए कामधेनु साबित हो रहा है। बाहरी इलाकों से पुलिस हापुड़ आती है औऱ चोरी व लूट के जेवर खरीदने के आरोप में आरोपी सर्राफ को उठाती है और फिर लाखों रुपए की डील कर सर्राफ को छोड़ देती है। आगरा के हरि पर्वत थाना पुलिस गत दिनों हापुड़ पहुंची और एक सर्राफ को उठाकर ले गई। सर्राफ पर आरोप था कि उसने आगरा में हुई एक सनसनी खेज चोरी के आभूषण लाई थी, पुलिस चोर को भी साथ लेकर आई थी। चर्चा है कि सर्राफ को आगरा पुलिस के चंगुल से छुड़ाने में दस लाख रुपए खर्च आ गया। इससे पूर्व उत्तराखंड पुलिस भी हापुड़ के सर्राफ को ले गई थी, जिसे छुड़ाने में परिवार का सात लाख रुपए खर्च आया।
बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आदि स्थानों की पुलिस ने अनेक बार हापुड़ के सर्राफा बाजार में रेड की है और चोरी का माल खरीदने वालों को दबोच लिया। पैसे के बल पर कुछ सर्राफ छोड़ दिए गए और कई को जेल भेज दिया है जिन पर न्यायालय में मुकद्दमे चल रहे है। नोएडा और गाजियाबाद पुलिस ने अनेक सर्राफ को जेल भेजा है। आरोपी सर्राफों पर अदालत में मुकद्दमे चल रहे है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500


