कड़ें इंतजाम के साए में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से शुरु होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की जनपद हापुड़ में पुलिस व प्रशास ने पूरी तैयारी कर ली है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। प्रशासन का उद्देश्य नकल विहीन व पूर्ण पारदर्शिता के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न कराना है।
जनपद हापुड़ में पुलिस भर्ती परीक्षा के 9 केंद्र बनाए गए है। नगर के एसएसवी इंटर कालेज, एसएसके इंटर कालेज, दीवान इंटर कालेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, चौधरी ताराचंद जनता इंटर कालेज तगासराय, श्रीजैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज को चयनित किया गया हैं। इसके अलावा पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज, श्रीचंडी विद्यालय इंटर कालेज का चयन किया गया है। यूपी पुलिस परीक्षा के अभ्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाई जाए। पुलिस भर्ती की परीक्षा दो पाली में सम्पन्न होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर जनपद हापुड़ को तीन जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी को नियुक्त किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर मैजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए यातायात पुलिस को निर्देश दिए है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586