पुलिस ने खोए हुए 50 हजार रूपए दिलाए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अथक प्रयास करके मेरठ के एक युवक के खोए हुए 50,000/- रुपये बरामद कर पीडित को सुपुर्द किए।हुआ यह था कि युवक 50 हजार रूपए लेकर पिलखुआ से मेरठ बहन की शादी हेतु बैंकट हाल बुक कराने जा रहा था कि ततारपुर गोल चक्कर के पास नोट का थैला गिर गया।युवक ने इसकी सूचना थाना देहात पुलिस को दी।पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से नोट खोज निकाले और शत प्रतिशत राशि बरामद कर पीड़ित युवक को दिलाई।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
