हापुड़ में पुलिस सतर्क, संवेदनशील इलाकों में की गश्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया गया। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से जनपद हापुड़ में पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मदरसे के पास क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
हापुड़ के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में गश्त की गई। ड्रोन की सहायता से क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट पर भी पुलिस की पैनी निगाह है। इलाके में पैदल फुट मार्च किया गया है। सभी से अपील की गई है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

