पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय पुलिस ने गुंडा तत्वों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की तड़के दो बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक, दो मोबाइल, 2 तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि एक सूचना पर पिलखुवा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पास से दो बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाश पिलखुवा के सद्दीकपुरा के बिलाल व सरफराज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक, दो मोबाइल तथा दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध लूटपाट के कई मुकद्दमें दर्ज हैं।