हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दीपदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। गुरुवार की शाम को दिव्यांग दीपदान हेतु ब्रजघाट पहुंचे लेकिन वह घाट किनारे बनी सीढ़ियां उतर नहीं पा रहे थे। ऐसे में खाकी ने अपना हाथ आगे बढ़ाया और पुलिस की पीठ पर बैठकर दिव्यांग गंगा किनारे पहुंचा और दीपदान किया।
शहरी मेला प्रभारी महेंद्र सिंह ने अपनी पीठ पर दिव्यांग को बैठाया और गंगा किनारे ले गए जहां दिव्यांग ने दीप दान किया
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
