हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हापुड़ पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। ऐसे में कई किसान नेताओं को घर में ही नजर बंद किया गया है जबकि किसान नेताओं को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर हापुड़ पुलिस का जबरदस्त पहरा है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस बल मुस्तैद है जो कि किसान नेताओं को दिल्ली कूच करने से रोक रहा है और किसानों को समझाकर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि किसान संगठनों को लगातार समझाया जा रहा है।
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान के बाद किसान संगठन दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें छिजारसी टोल प्लाजा से वापस भेजा जा रहा है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जितेंद्र शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी मौजूद रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606