पुलिस घर बैठे ही करती है स्टंटबाजों के चालान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस की कार्यप्रणाली भी बड़ी ही अजीबों गरीब है, वैसे तो पुलिस हर वक्त, हर मार्ग पर गश्त करती है, परंतु जब किसी वाहन पर लोग स्टंट करते है, तो वे पुलिस को दिखाई नहीं देते।
स्टंटबाजों की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होती है, तो पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर चालान करती है। यदि पुलिस द्वारा वाहनों के किए गए चालान की प्रतियों को देखा जाए तो पुलिस द्वारा किए गए वाहनों के चालान में स्टंटबाजी का स्थान एक ही दर्शाया गया है औऱ वह स्थान है मेरठ रोड केशन नगर हापुड़। यह कार्यप्रणाली पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर