पुलिस स्टंटबाजों के धड़ाधड़ कर रही है चालान,जिम्मेदार भी हुए शिकार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड ट्रैफिक पुलिस ने जनपद हापुड़ कि एक ऐसी गाडी का चालान किया है जिस पर सदस्य जिला पंचायत हापुड लिखा है।इस गाडी में सवार लोग ट्यूबवेल कालोनी मेरठ रोड हापुड पर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं।यदि आप गाड़ी में हुड़दंग करते हुए वीडियोज आदि बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं तो आप अच्छी तरह समझ लें कि आप पुलिस की नजर से बच नहीं सकते।फिर आपकी गाड़ी का आनलाइन चालान निश्चित है।
हाईवे पर कार सवार युवकों का चलती हुई कारों में हुड़दंग, स्टंट व रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हापुड़ पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए कार का कुल 7,500/-रुपये का चालान किया गया है।
हापुड़ पुलिस नागरिकों से अपील की है कि कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।अभिभावक भी अपने बच्चों को ऐसा करने से रोकें।