पुलिस महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने में जुटी
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की पुलिस विभिन्न माध्यमो से विभिन्न स्थानो पर महिलाओ और छात्राओ को उनके अधिकारी व सरकार के सुरक्षा कदमों की जानकारी देने में जुटी है।
मिशन शक्ति”अभियान फेज-05 के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जनपद के थानों पर गठित एंटीरोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के विद्यालयों व भिन्न-भिन्न स्थानों पर चौपाल लगाकर महिलाओं,छात्रों व बालिकाओं को उनके अधिकारों, वीमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराधों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक कर रही है।पुलिस का यह अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है और अभियान के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है।इस अभियान के तहत पुलिस बालिकाओ को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाकर उन्हे पुलिस कार्य प्रणाली से भी अवगत करा रही है।
केयर हॉस्पिटल की ओर से सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं