पुलिस ने ईदगाह का किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के भमेड़ा, भीखनपुर, अलीपुर में पहुंच कर पुलिस अधिकारियों ने ईदगाह का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्र में पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने ईदगाह का निरीक्षण किया और इलाके में पैदल गश्त की और सभी से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की। बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने सभी से अपील की अफवाहों पर ध्यान ना दें और आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। पुलिस ने बाबूगढ़ छावनी आदि इलाकों में पेट्रोलिंग की।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

