मतदान के मद्देनजर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतदान तिथि 11 मई नजदीक आते ही जनपद हापुड़ की पुलिस ने निगरानी को बढ़ा दिया। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्गो, मुख्य मार्गों व सम्पर्क मार्गों पर चैकिंग को गति दी है। पुलिस इन मार्गों से गुजरने वाले वाहनों की जबरदस्त चैकिंग कर रही है। शराब के धंधेबाजों, कालेधन के परिवहन तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने चेतावनी दी है कि निकाय चुनाव में विघ्न डालने वाले उदंडियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और गुंडों पर कड़ी नजर है।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622