
पुलिस ने नकली रुम हीटर बिक्री का भंडाफोड़ किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ व बुलंदशहर में मशहूर कम्पनियों के नकली रुम हीटरों की बिक्री धडल्ले से हो रही है। यह रहस्य थाना कपूरपुर पुलिस ने एक आटों चालक को गिरफ्तार कर खोला है। पुलिस ने मशहूर कम्पनियों के 66 नकली रूम हीटर बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार पुलिस सिरोधन बाइपास पर चैकिंग कर रही थी कि की आटो को चैकिंग के लिए रोक लिया। आटो में रुम हीटर भरे थे। आटो चालक पुलिस द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं कर सका और उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर आटो चालक को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आटो चालक जनपद मेरठ के गांव अब्दुल्लापुर का अनीश है। पूछताछ के दौरान अनीश ने विभिन्न स्थानों पर नकली रुम हीटर सप्लाई करना स्वीकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि कड़कड़ाती सर्दी के कारण रुम हीटरों की मांग बढ़ती ही जा रही है जिसका लाभ नकली रुम हीटर बनाने वाले व बेचने वाले उठा रहे है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























