आन लाइन ठगी की धनराशि पुलिस ने वापिस दिलाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित को 58,500/- रुपये नकदी (शत-प्रतिशत) वापस करायी गई।पीड़ित थाना हाफिजपुर के गांव हिमायूंपुर का सोनू शर्मा है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731