खोया बालक पुलिस को मिला
हापुड सीमन (ehapurnews.com):थाना सिम्भावली पुलिस ने एक खोए बालक को खोज निकाला और परिवार को सौंप दिया। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चे को अथक प्रयास के बाद परिजनों के सुपुर्द किया।परिवार ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
