हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : यहां बुलंदशहर रोड पर स्थित सोना कोल्ड स्टोर के पास एकत्र तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि तीन बदमाश चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देने के इरादे से पैट्रोल के पास एकत्र हुए थे। पुलिस ने सूचना पर तीनों को धर दबोचा और बदमाशों के इरादे को निष्फल कर दिया। पुलिस ने बदमाशों के नाम मजीदपुरा के सलीम, अन्नू, फिरोज बिल्डिंग के पास का सलमान बताए है।
इसके अलावा मेरठ के शहजाद को थाना हापुड़ देहात पुलिस ने टियाला रोड से तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
CCTV से रखें दुकान, घर, शोरुम पर नज़र, कॉल करें: 9012520053:
