VIDEO: पशु तस्कर गिरोह से पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश घायल

    0
    214









    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना बाबूगढ़ पुलिस व एस.ओ.जी. टीम की रविवार की तड़के पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक पशु तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक टाटा मैजिक, एक भैंस व दो कटरे सहित हथियार बरामद किए है।

    अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि एक इनपुट के आधार पर बाबूगढ़ पुलिस व एस.ओ.जी टीम संयुक्त रुप से कुचेसर चौपला से किठौर रोड पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक टाटा मैजिक व पिकअप में सवार बदमाश फायरिंग करते हुए किठौर रोड पर भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा करते हुए जबावी फायर किया जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस ने बताया कि घायल मवेशी चोर थाना मुंडाली के गांव डेरियां का सुधीर कुमार है जबकि अन्य शिवदयाल पुरा हापुड़ का आस मौहम्मद, मोती कालोनी हापुड़ का अंसार तथा थाना परीक्षित गढ़ का हसीन है। पुलिस ने मवेशी चोरों के कब्जे से तीन तमंचे, व कारतूस, मिनी ट्रक, एक भैंस व दो कटरे बरामद किए है। पूछताछ के दौरान पशु चोरों ने पुलिस को बताया कि वे मांस के धंधेबाजों के लिए पशु चोरी व तस्करी करते है।

    मोबाइल खरीदने पर पाएं चांदी का सिक्का फ्री, 7503555520

    चंडी मंदिर प्रबंध समिति के 15 सदस्यों वाली प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में प्रणव वर्मा पुत्र स्व. राकेश कुमार वर्मा (वर्मा एग्रीकल्चर स्टोर वाले) चुनावी मैदान में





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here