हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अग्निपथ योजना के विरोध मे हापुड़ में भारत बंद का आह्वान शून्य रहा है और जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीऩ इलाकों में समस्त बाजार व दुकानें खुली और खूब चहल-पहल रही। पुलिस सतर्कता के कारण विरोधी सड़कों पर निकलने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके।
हापुड़ के मुख्य बाजार गोल मार्किट, कसेरठ बाजार, सर्राफा मार्किट, खाद्यान्न व तिलहन बाजार, फल व सब्जी मंडी, छोटी व बड़ी मंडी पूरी तरह खुले और सप्ताह का प्रथम दिन होने के कारण खूब ग्राहक रहा, साथ ग्रामीण इलाकों से आए छोटे दुकानदारों ने खूब खरीददारी की।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र की अगुवाई में पुलिस जनपद के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। जनपद के छिजारसी टोल, कुराना टोल, अल्लाहबख्शपुर टोल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाईपास, बृजघाट पुल पर पुलिस की भारी निगरानी व सतर्कता रही। पुलिस सतर्कता व भूतपूर्व सैनिकों द्वारा युवाओं को अग्निपथ योजना के महत्व को समझाने के कारण ही अग्निपथ विरोधी नेता सड़क पर उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सके और भारत बंद बेअसर रहा।
HERO: आधार कार्ड लाएं बाइक घर ले जाएं OFFER: 9289923209*
