पुलिस आरक्षी अभ्यर्थियों को लखनऊ में मिले नियुक्ति पत्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पारदर्शी प्रक्रिया के पश्चात चयनित हुए 60, 244 पुलिस आरक्षी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान जनपद हापुड़ के थानों में भी सीधा प्रसारण हुआ। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ से भी 858 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की है जिन्हें बसों के माध्यम से लखनऊ भेजा गया। रविवार को लखनऊ से सीधा प्रसारण थानों में देखा गया।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जिन्हें पाकर उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद हापुड़ के बाबूगढ़, देहात थाना व अन्य थानों में भी किया गया।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
