हापुड जनपद में रातभर पुलिस ने की चैकिंग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):यदि आप रात में वाहन लेकर निकल रहे है ,तो निश्चित है कि किसी न किसी मार्ग पर पुलिस आपको चैकिंग करती मिल जाएगी,इसलिए यह जरूरी है कि वाहन से सम्बन्धित सभी पेपर लेकर चले वरना वाहन चालान व सीज होने से नहीं बच पाएगा।
जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हापुड जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस बल अपने-अपने थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों,बाजार,मुख्य मार्गों तथा सम्पर्क मार्गो आदि पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की मंगलवार की रात जबरदस्त चैकिंग की।पुलिस ने वाहन चालकों को निर्देश दिए कि वे ट्रैफिक रूल का पालन करें।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065