पुलिस ने रातभर की वाहनों की चैकिंग
हापुड सीमन (ehapurnews.com): यदि आप घर से वाहन लेकर निकल रहे है तो इस बात का ध्यान रखें कि ट्रैफिक रूल का पूरी तरह पालन करेंगे वरना आप पुलिस की जांच के दौरान पकड़ में आ सकते है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों,बाजार,मार्गों आदि में पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की सघन चैकिंग की रात चैकिंग की।पुलिस ने बाइक, कार आदि की चैकिंग की।पुलिस का यह अभियान प्रति दिन जारी है।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

