हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले के चलते गढ़ नगर रोड पर पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस में बग्गियों और ट्रैक्टर को रोककर जबरदस्त चेकिंग की। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी भीमनगर चौकी के पास गंगा स्नान के लिए जा रहे दबंगों द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया था। पुलिस ने शुक्रवार की रात को चौकी के सामने चेकिंग अभियान चलाया। सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल ने चेकिंग की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
