हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना हाफिजपुर पुलिस दो चाकू बाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया है। आरोपी हापुड़ के मौहल्ला कोटला सादात के पप्पू व साबुद्दीन है।
पुलिस ने बताया कि थाना हाफिजपुर पुलिस गांव नवादा अंडरपास के निकट गश्त कर रही थी कि दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपी हापुड़ के मौहल्ला कोटला सादात के पप्पू व साबुद्दीन है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
