पुलिस ने दो गौकश पकड़े

0
140









पुलिस ने दो गौकश पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध दो तमंचे व कारतूस बरामद किए है।आरोपी थाना किठौर के गांव राधना इनायतपुर का कादिर व गांव ललियाना का परवेज है।पुलिस ने बताया कि आरोपियो पर गौकशी,आर्म्स एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत अनेक मुकद्दमे दर्ज है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।

साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586