बीस साल पुराने मामले में वारंटी दो सगे भाई पुलिस ने पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने दो वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।दोनो वारंटी सगे भाई है।आरोपी गांव करीमनगर के संदेश व सतेन्द्र है।वारंटी बीस साल पुराने एक झगडे के मुकददमे में अदालत मे हाजिर न हुए थे।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480

