दो सगे भाई सहित तीन वारंटी पुलिस ने पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस व धौलाना पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया,जिसमें दो सगे भाई है।हापुड देहात पुलिस ने हापुड के गिरधारी नगर का कपिल व धौलाना पुलिस के गांव कपूरपुर के दो सगे भाई भुजवीर व सोनू है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
