हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा बदमाशों के विरुद्ध चलाए गए एक अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चाकू, तमंचे व कारतूस बरामद किए है। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने कुचेसर चौपला के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो चाकू लेकर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी का नाम कुचेसर रोड चौपला का चेतन बताया है। इसके अतिरिक्त थाना पिलखुवा पुलिस ने एक बदमाश को देहरा फाटक के पास से गिफ्तार किया है। आरोपी थाना जारचा के गांव खटाना का आबिद है। पुलिस ने आबिद के कब्जे से एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है।
थाना सिम्भावली पुलिस ने बक्सर नहर से गांव वैट पुर जाने वाले रास्ते से गांव खागोई के टिल्लू को धर दबोचा। टिल्लू के कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Car AC की सर्विस पर पाएं लेबर पर 50% छूट: 7417094122
