शराब के तीन धंधेबाज पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड देहात पुलिस ने शराब के तीन धंधेबाज को 70 पव्वे देसी शराब के साथ पकड़ा है।तीनो धंधेबाज से मिस इंडिया शराब मिली है।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से 70 पव्वे अवैध शराब मिली है।आरोपी मजीद पुरा हापुड का शाहरुख हैदराबाद गढ़मुक्तेश्वर का पिंटू व वीर सिंह सिम्भावली का सतीश है।
धंधेबाज से बार-बार मिस इंडिया शराब की बरामद से यह स्पष्ट होता है कि कोई बडा धंधेबाज जनपद भर मिस इंडिया मार्का शराब बिकवा रहा है जिसका पकडा जाना जरूरी है।पता नही पुलिस उस पर हाथ क्यो नही डाल रही है।