महिलाओं के जेवर साफ करने के बहाने जेवर उड़ाने वाला गैंग पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना कपूरपुर पुलिस ने कैमिकल द्रव्य पदार्थों से आभूषण व बर्तन साफ करने के बहाने आभूषणों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी बिहार प्रांत के जनपद कटिहार, पूर्णिमा व महिलाओ के विक्की शाह,दीपक शाह,राजेश शाह,चाहत व करन कुमार है।पुलिस ने ठगो के कब्जे से ठगी की गई पीली धातु की चैन को बेचकर प्राप्त 21,500/-रुपये नकद, पांच पिट्ठू बैग, कैमिकल द्रव्य पदार्थ तथा घटना में प्रयुक्त दो बाइक आदि सामान बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि गैंग महिलाओ के जेवर साफ करने के बहाने जेवर ले उड़ते थे।गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के ठग व अपराधी है जिनके द्वारा महिलाओं को झांसे में लेकर आभूषण/बर्तन को कैमिकल द्रव्य पदार्थ से साफ करने के बहाने उनके आभूषण को ठगी करने की घटना को अंजाम दिया जाता था।पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586