शातिर चोरों के गैंग को पुलिस ने पकड़ा, लाखों के जेवर व नकदी बरामद

0
178









शातिर चोरों के गैंग को पुलिस ने पकड़ा, लाखों के जेवर व नकदी बरामद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो सनसनीखेज वारदातों का खुलासा कर आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 72 हजार रुपए नकद तथा लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए है।

पुलिस ने बताया कि हापुड़ कोतवाली पुलिस बदमाशों को तलाश में गश्त कर रही थी कि छह बदमाश मेरठ रोड पर फ्लाई ओवर के पास हत्थे चढ़ गए। जो हापुड़ के मौहल्ला करीमपुरा का शमशाद अली, मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के मौहल्ला कलवा नगर का साबिर, हापुड़ के गांव सलाई का नवाब, धौलाना का गुलफाम, हापुड़ के मौहल्ला चमरी का अर्जुन व आदर्श नगर कालोनी का सागर है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने हापुड़ में हुई दो सनसनीखेज चोरियों में अपना हाथ स्वीकार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 72 हजार रुपए नकद तथा लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण,एक तमंचा व एक कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है।

बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनका गैंग दिन में बंद मकानों की रैकी करते थे और मौका पड़ने पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके अतिरिक्त राहगीरों को भी अपनी बातों में फंसा कर उनका पर्स व सामान चोरी कर लेते थे। पुलिस के बताया कि शमशाद, नवाब व शाबिर शातिर किस्म के बदमाश है जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, मुजफ्फरनगर धोखाधड़ी आदि के मुकद्दमें दर्ज है।

मोना ड्रीम वर्ल्ड: कपड़ों पर 50% तक की छूट : 992714 3205





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here