बहादुरगढ से पुलिस ने सटोरिया पकड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बहादुरगढ पुलिस ने एक सटोरिए को रंगे हाथ खाईबाडी करते हुए दबोच लिया।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जुआ व सट्टा की खाईबाडी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से हजारो रूपए नकद व सट्टा पर्चा आदि मिली है।सटोरिया कस्बा बहादुरगढ का सुभाष है।पुलिस ने सटोरिए को जेल भेज दिया है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922

