धार्मिक स्थल में प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ करने की सूचना पर पहुंची पुलिस

0
292









धार्मिक स्थल में प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ करने की सूचना पर पहुंची पुलिस

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में धार्मिक स्थल में एक मानसिक रोगी ने प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि युवक के दिमाग का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला बुधवार की रात का है जब एक धार्मिक स्थल में कुछ मूर्तियों के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। इसके बाद पूरे गांव में यह सूचना आग की तरह फैल गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here