पुलिस ने शराब के दो धंधेबाज दबोचे
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब के दो धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गये,जिनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 47 टेट्रा पैक बरामद किए है।आरोपी थाना सिम्भावली के गांव हाईकोर्ट का बबली व मुरादपुर का आरिफ है।पुलिस ने धंधेबाजो को जेल भेज दिया है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
