बैंक खातों से नकदी उड़ाने वाले तीन साइबर ठग पुलिस ने दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है जो धोखाधड़ी कर लोगों की क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर लेता था और फिर बैंक अधिकारी बन कर भोले भाले लोगों को काल करके बैंकों के खाते से धनराशि उड़ा लेता था। पुलिस ने इस अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग के सदस्यों से तीन मोबाइल फोन, फर्जी रसीदे, व नकदी बरामद की है।
पुलिस उपाधीक्षक हापुड़ वरुण मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम टीम ने एक सूचना पर गैंग के तीन सदस्यो को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में संगम विहार दक्षिण दिल्ली का निलेश तिवारी व अनस खान तथा मिसबान है जो अन्य शहरों से आकर दिल्ली में बस गए थे। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे तीनों मिलकर लोगों के क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे और फिर अपनी पहचान छिपा कर बैंक अधिकारी बन कर लोगों को काल करते थे। लोगों को रिवार्ड पाइंट, कैश रिफंड प्लान के नाम पर फंसा कर उनकी जन्मतिथि, व ओटीपी की जानकारी करके उनके क्रेडिट कार्ड से नौ ब्राकर व फोन पे की वेबसाइट व एप पर फैक एकाउंट बनाकर रेंट पैमेंट की रिक्वेस्ट के माध्यम से अलग-अलग बैंक खातों से धनराशि ट्रांसफर कर निकाल लेते थे। इस प्रकार धनराशि तीनो लोग बांट लेते थे। पुलिस ने गैंग के सदस्यों को जेल भेज दिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457