तीन हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने तीन ऐसे हथियार बंद बदमाशों को दबोचा है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बाइक पर घूम रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पिलखुवा पुलिस चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया। बदमाश पुलिस को बाइक के पेपर्स आदि प्रस्तुत नहीं कर सकी। पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली तो पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस, एक चाकू, एक हजार रुपए नकद तथा बाइक को कब्जे में ले लिया। बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है। पुलिस ने आरोपियो के बारे में बताया कि धौलाना थाने के गांव कंदौला का गोविंद, थाना भोजपुर के गांव शामली का गौरव तथा पिलखुवा के गांव कंदौली का अमन उर्फ पकौड़ी है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606