सपनावत के कर्ज में डूबे दम्पत्ति व बेटी की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार तीन एजेंट पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना कपूरपुर में एक फाइनेंस कम्पनी के तीन लाख रुपए के कर्ज में डूबे दम्पत्ति व उसकी बेटी की आत्महत्या के मामले में कपूरपुर पुलिस ने कम्पनी के तीन एजेंट को गिरफ्तार कर लिया।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने ऋण की किस्त जमा न करने पर ग्राम सपनावत निवासी दंपती व उनकी पुत्री को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की घटना में संलिप्त एक्सस्लूसिव लीजिंग एंड फाईनेंस कंपनी के तीन एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी जनपद एटा के थाना अलीग॔ज के गांव नगला सुभान,हापुड देहात के गांव असरा का जयपाल व फौजी कालोनी बाबूगढ का दुष्यंत सिंह है।पुलिस ने तीनो एजेंट को जेल भेज दिया है।बता दें कि सपनावत के संजय ने फाइनेंस कम्पनी से तीन लाख रुपए का लोन लिया था जिसकी वसूली के लिए कम्पनी के एजेंट संजय पर दबाव डालकर प्रताड़ित कर रहे थे जिससे प्रताड़ित होकर संजय दम्पत्ति व बेटी ने आत्महत्या कर ली।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500