एक नाटकीय ढंग से चकमा देने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल एक दंपति ने अपने रिश्तेदारों व पुलिस को चकमा देने के लिए खुदकुशी का प्लान बनाया और इसे बढ़े ही नाटकीय अंदाज में अंजाम दिया लेकिन पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी पिंटू बुलंदशहर गांव स्याना का है जबकि महिला कुंती मथुरा की है।
जानें क्या है पूरा मामला:
ज्ञात हो कि बीती 14 जून को जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पूठ में गंगा किनारे एक लावारिस कार मिली थी जिसमें पुलिस को मोबाईल फोन, महिला के कपड़े व बैग आदि सामान मिला था जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरु की। जांच में पता चला कि पिछले एक वर्ष से बुलंदशहर के रहने वाले एक शादीशुदा युवक का मथुरा की रहने वाली एक विवाहिता महिला के साथ प्रेम-प्रसंग था। दोनों साथ रहना चाहते थे जिसके चलते इन दोनों ने अपनी खुदकुशी का नाटक रचा और कार को लावारिस अवस्था में गांव पूठ के जंगल में गंगा किनारे छोड़ दिया। ऐसा इसीलिए किया जिससे सभी को लगे कि दोनों ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने गंगा में की तलाश:
पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी जिसके लिए गोताखोरों की मदद भी ली गई लेकिन कुछ हाथ न लगा। कार में मिले सामान और कागज के आधार पर पुलिस ने युवक के पिता से फोन पर बात की जिसके बाद पुलिस को सारी कहानी समझ आई।
पुलिस को पता चला कि अपनी आत्महत्या का नाटक करने वाले प्रेमी युगल का आपस में संबंध हैं जिसके चलते दोनों ने यह कदम उठाया और चकमा देने की कोशिश की।
अभियुक्त दंपति ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने पति व पत्नी को तलाक दिए बिना ही करीब एक साल पहले मेरठ में शादी की थी और दोनों ने साथ रहने की योजना बनाते हुए पूरा नाटक रचा। दोनों ने 13 जून की रात में कार को पूठ जंगलों में लावारिस अवस्था में छोड़ दिया जिसमें कुछ कपड़े भी छोड़कर दोनों पैदल सदरपुर आकर एक कैन्टर को रूकवाकर उससे नोएडा चले गये थे। दोनों नोएडा के बजाय हरिद्वार जाकर रहने की योजना बनाकर नोएडा से ब्रजघाट आये थे तो पुलिस ने पलवाडा तिराहा ब्रजघाट से दोनों को गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा किया।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
