
चावल व्यापारियों के साथ मारपीट के आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर,व्यापारियों में उबाल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व व्यापारी नेताओं की सोमवार की शाम सम्पन्न हुई एक बैठक में व्यापारियों ने एक जुटता का संकल्प लिया और चेतावनी दी कि यदि हापुड पक्का बाग के चावल व्यापारी मनोज गर्ग व उसके बेटे तथा एक अन्य के साथ हुई मारपीट व लूट के आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे रेंज के आला अफसरों व प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे,साथ ही आंदोलन का सहारा लेंगे।
बता दें कि हापुड पक्का बाग के चावल व्यापारी मनोज गर्ग के साथ 18 जनवरी की रात फ्री गंज रोड हापुड़ पर मारपीट और लूटपाट की गई थी।इस सिलसिले में व्यापारी ने पुलिस रिपोर्ट में चार लोगो को नामजद किया है।आरोपियो की गिरफ्तार न होने से शहर के व्यापारियों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। शहर के सभी व्यापारिक संगठन इस मुद्दे पर एकजुट हो गए हैं।
26 जनवरी की शाम मंडी पक्का बाग में व्यापारिक संगठनों की संयुक्त बैठक में व्यापारी के साथ मारपीट व लूट की घटना की भर्त्सना की गई और पुलिस पर कमजोर धारा लगाने का आरोप भी लगाया गया। व्यापारी नेताओं ने आक्रोशित स्वर में कहा कि यदि हापुड़ पुलिस के अफसर पीड़ित व्यापारी को न्याय दिलाने में नाकाम रहेंगे तो व्यापारी मेरठ जाकर पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की मांग करेगे। व्यापारी के साथ इस तरह की गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो बाजार बंद कर दिए जाएंगे। व्यापारियों ने बताया की जिन लोगों के साथ मारपीट की गई उनमें से एक व्यक्ति को दौरे पड़ रहे हैं जो बेहद चिंताजनक बात है।बैठक में ललित अग्रवाल छावनी वाले, सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली, कपिल Sm, अमन गुप्ता नरेंद्र अग्रवाल लालू कबाड़ी सुनील जैन, जगदीश प्रधान, सनी जैन, विजय शर्मा,पिल्लू सर्राफ, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल राजीव गर्ग दतियाने वाले अमन गुप्ता, संजय गुप्ता टायर वाले, शरद गर्ग, अजय कुमार,अनुज गर्ग पीड़ित मनोज गर्ग शुभम गर्ग सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।
























